कुशीनगर, सितम्बर 10 -- कुशीनगर। जनपद के अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में सितम्बर माह का निशुल्क खाद्यान्न का वितरण माह 10 से 25 सितंबर के मध्य कराया जायेगा। साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जुलाई से सितम्बर के सापेक्ष चीनी का वितरण इन्ही तिथियों में खाद्यान्न के साथ किया जायेगा। जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया कि वितरण से पूर्व उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन डीएम द्वारा नामित नोडल अधिकारियों से संबंधित एसडीएम द्वारा कराया जायेगा। अन्त्योदय राशनकार्डों पर 14 किग्रा. गेहूं व 21 किग्रा. फोर्टिफाइड चावल (35 किग्रा० खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी काडों से सम्बद्ध यूनिटों पर 2 किग्रा. गेहूं और 3 किग्रा. फोर्टिफाइड चावल (5 किग्रा. खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण किया जायेगा...