जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस टू नारायणपुर के प्रशाल भवन में बुधवार को एक दिवसीय गुरु गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्किल मरांडी ने की। गुरु गोष्ठी के दौरान बीइइओ ने विद्यालय के सचिवों से विद्यालय संचालन से संबंधित आवश्यक बिंदुओं की जानकारी प्राप्त कर उसकी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने मध्याह्न भोजन (एमडीएम) संचालन की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे तक एमडीएम का एसएमएस अनिवार्य रूप से भेजा जाए। ताकि खाद्यान्न वितरण और प्रबंधन में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने विद्यालय सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विद्यालय संचालन को और अधिक बेहतर, अनुशासित एवं परिणामकारी बनाने पर जोर दिय...