महाराजगंज, जनवरी 15 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र में खाद्यान्न व खाद की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। क्षेत्र के सेवतरी के पगडंडी रास्ते से रात के अंधेरे में खाद्यान्न व उर्वरक की खेप को सीमा पार भेजा जा रहा है। तस्करी के मामले में जिम्मेदार अपनी चुप्पी साधे मूकदर्शक बने हुए हैं। तस्कर खाद्यान्न की आड़ में पिकअप पर भारतीय खाद को लोड कर सीमावर्ती गांव में डंप कर रहे हैं। सेवतरी नाके का प्रयोग करने की चर्चाएं खूब हैं। रात के समय सीमा पार करा दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार खाद्यान्न व खाद को कुछ घरों में भी अवैध रूप से डंप किया जाता है। मौका देख साइकिल से कैरियर सीमा पार पहुंचा रहे हैं। सीओ नौतनवा अंकुर गौतम का कहना है कि तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। तस्करी रोकने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।...