मेरठ, दिसम्बर 27 -- स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से शुक्रवार को बेगमब्रिज रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दस दिवसीय मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर और मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। खालसा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। परिसर में ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत चित्र प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने प्रदर्शनी में चरखा चलाकर सूत काता। विशिष्ठ अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ उन्होंने इलेक्ट्रोनिक चाक से तैयार होते मिट्टी के बर्तनों को भी ...