वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से चौकाघाट स्थित अर्बन हाट प्रांगण आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग तथा एक जनपद एक उत्पाद उत्सव दस दिवसीय 'मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी' का सोमवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचार धारा है। आज शासन-प्रशासन खादी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर कर उन्हें रोजगार के लिए अनुदान प्रदान कर रहा है। खादी मेला में प्रदेश तथा देश के विभिन्न हस्तशिल्प उद्योगों को एक मंच मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने खादी उत्पादकों, दुकानदारों को सराहा और माटी कला टूल्स किट वितरण योजना अंतर्गत चाक के 50 लाभार्थियों एवं पगमिल के 9 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। मंडल स्त...