मेरठ, जनवरी 11 -- हस्तिनापुर। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांवों मे यातायात के साधन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण जनता बस सेवा संचालित की है। परंतु खादर क्षेत्र के लोगों की मांग है कि ये बसें हस्तिनापुर से रामराज तक भी संचालित होनी चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुलभ सुविधा उपलब्ध हो सके। मेरठ डिपो की रोडवेज बस केवल हस्तिनापुर तक ही संचालित की जा रही है जबकि खादर क्षेत्र के लतीफपुर, बामनौली, रठौरा खुर्द, कुन्हैडा व तारापुर से होते हुए लगभग एक दर्जन गांव हैं जहां केवल टेम्पो, ई रिक्शा ही चलते हैं। बसों की सुविधा नहीं होने के कारण यहां के लोग इन्हीं वाहनों में आना जाना करते हैं। वहीं, स्कूल आने जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी होती है। बामनौली के दिनेश, साहब सिंह, रठौरा खुर्द के प्रदीप बवेजा, सिरजेपुर के ब्रजपाल आ...