अमरोहा, सितम्बर 2 -- खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से आश्रय स्थल पर शरण लेने की अपील की है। पहाड़ी संग मैदानी क्षेत्र में हो रही बरसात के कारण गंगा नदी उफान पर चल रही है। हरिद्वार के भीमगोडा व बिजनौर के बैराज से भी लगातार गंगा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है, जो अब खादर क्षेत्र के गांवों में घुसना शुरू हो गया है। पानी देव वाली, अस्सी गेट, आशु वाला, सुल्तानपुर, रमपुरा खादर, शाहजहांपुर छात, नाववाला आदि आबाद व गैर आबाद गांव में घुस गया है। गांव रसूलपुर भांवर, सीपीया फॉर्म, आशु वाला, पपसरी खादर, देवीपुरा, मुकरामपुर आदि गांवों के नजदीक पानी भर गया है। बिसावली से शेरपुर मार्ग, शेरपुर से चांदरा फार्म मार्ग, देवीपुर व आजमपुर मार्ग पर पानी बह रहा है। जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। उधर राज...