सहारनपुर, जून 12 -- बडगांव। बुधवार को किसानों ने किसान सहकारी समिति मिर्जापुर अंबेहटा चांद पर यूरिया किल्लत व बकाया गन्ना भुगतान, विजली समस्यां व एक्सप्रेस वे बराबर में सर्विस मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। किसानों ने कहा सहकारी समितिपों पर यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान है। दूसरा आर्थिक तंगी में होने के बावजूद गांगनौली चीनी गन्ना बकाया भुगतान नहीं दे रहा है। धरनारत किसानों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय, सहकारी समिति, रविदास मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपर से गुजर रही बिजली की लाईन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लाइन को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाए। दिल्ली देहरादून ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे के बराबर में अंबेहटा चांद से बडगांव तक सर्विस रोड का निर्माण कराने की मांग की। बाद में धरने पर किसनों के बीच पहुंचे तहसीलदार जितें...