औरंगाबाद, जनवरी 10 -- दाउदनगर में निजी क्लीनिक संचालक विनोद कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी को न तो ओटीपी दिया, न ही किसी को मोबाइल सौंपा और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया। इसके बावजूद उनके दो बैंक खातों से कुल 2 लाख 4 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। ठगी का पता तब चला जब उनके मोबाइल पर बैंक से निकासी का मैसेज आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत खाते की जांच की। विनोद कुमार के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 1 लाख 33 हजार रुपये जमा थे, जो पूरी तरह निकाल लिए गए और खाता शून्य हो गया। वहीं डीसीबी बैंक के खाते में 85 हजार रुपये थे, जिसमें से 71 हजार रुपये साइबर ठगी के जरिए निकाल लिए गए, जबकि 14 हजार रुपये उन्होंने स्वयं बाद में निकासी किए। दोनों खातों को मिलाकर कुल 2 लाख 4 हजार रुपये की ठगी की पुष्ट...