मऊ, अक्टूबर 5 -- मऊ, संवाददाता। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के महतवाना मुहल्ला निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि तीन बार में उनके 15 हजार रुपये कट गए। पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में उन्होंने बताया कि चिरैयाकोट बाजार स्थित यूनियन बैंक की ब्रांच में उनका खाता है। बीते बुधवार को वो घर पर थे। अचानक मोबाइल पर 6000, 4500 और तीसरी बार 4500 रुपये कटने का मैसेज मिला। मैसेज देख वो अवाक रह गए। तत्काल बैंक की शाखा की तरफ दौड़ लगाई। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...