शामली, दिसम्बर 29 -- साइबर ठगी के शिकार पीडित के साईबर सेल द्वारा ठगी के 7,400 रुपये वापस कराये गये। थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित मोबिन पुत्र आफताब निवासी मोहल्ला करीमबक्श कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन के भारतीय स्टेट बैक के खाते से 7,400 रुपये साइबर ठगी के माध्यम से निकाल लिए गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित मोबिन ने अपने भारतीय स्टेट बैक के खाते से 7,400 रुपये डेबिट होने के सम्बन्ध में आनलाइन साईबर क्राइम पोर्टल(1930) पर शिकायत की गयी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल टीम थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक प्रमोद कुमार व पुलिस टीम अमरजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैक से पत्राचार करते हुये शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गयी धनराशि 7,400 रुपये क...