सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। शातिर ठग तरह-तरह के हथकंड़े अपनाकर लोगों के खाते से नगदी उड़ा रहे हैं। इसी के तहत कोतवाली मंडी क्षेत्र में पीरवाली गली निवासी शमशाद के खाते से साइबर ठगों ने 13.83 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित शमशाद ने साइबर क्राइम थाने दर्ज कराए मुकदमें बताया कि उनका खाता उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में है। उनके मोबाइल पर कोसी एप का लिंक आया था। इस लिंक को खोलने के बाद 16 दिसंबर को शाम सात बजे से आठ बजे के बीच 13.83 लाख रुपये खाते से गायब हो गए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...