जहानाबाद, जुलाई 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के हजारों लाभुकों के खाते में 1100 रूपए की राशि पहुंची। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा औपचारिक रूप से राशि प्रदान की गई। खाते में 1100 रुपया खाते में आने की सूचना से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। 400 रूपए से बढ़कर एक तीन गुनी राशि 1100 रूपए होने से लाभुकों में काफी प्रसन्नता है। राशि प्राप्त होने के बाद बहुत से लाभार्थी पैसे जांच करने के लिए अपनी बैंक और साइबर कैफे दुकानों में पहुंच रहे हैं। खाते में बढ़ी हुई राशि देखकर लोग खुश हो रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी शालिग्राम शर्मा ने बताया कि पैसा आने की सूचना मिलने पर साइबर कैफे दुकान में जाकर अपना राशि चेक करवाया। खाता में 1100 रूपया मिल गया है, यह जानकर मुझे काफी खुशी हो रही है। सरका...