संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कर्री गांव के रहने वाले एक उपभोक्ता के बैंक खाते से बगैर उसकी जानकारी के ही 40 हजार रुपये डेबिट हो गया। इतना ही नहीं जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ, उस खाते से दो बार में एटीएम से रकम निकाल भी लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी के निर्देश के बाद साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। महुली क्षेत्र के कर्री गांव निवासी बिंदेश्वरी तिवारी पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम तिवारी का आरोप है कि स्टेट बैंक की मुख्य शाखा खलीलाबाद के उसके खाते से बिना उसकी जानकारी के 17 जून को 40 हजार रुपये डेबिट हो गया। उसके मोबाइल पर संदेश आया तो जानकारी हुई और वह घबड़ा गए। वे बैंक की शाखा पर गए और उसे स्टेटमेंट प्राप्त हुआ। जिससे पता चला कि उसके खाते से स...