चंदौली, सितम्बर 21 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से हिंगुतरगढ़ गांव निवासी इद्रजीत राम के खाते से 17 लाख की ठगी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जालसाजों ने कस्बा निवासी गंगेश्वर के खाते से एटीएम के जरिये दो माह में लाखों रुपये निकाल लिए। ज्ञात हो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया धानापुर से खाते धारकों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को स्टेट बैंक धानापुर से एक और धोखाधड़ी का मामला संज्ञान में आया है। कस्बा निवासी गंगेश्वर सिंह यादव पुत्र स्व0 झाझू यादव के खाते से दिनांक 27 जुलाई 2025 से 11 सितंबर 2025 के बीच एटीम द्वारा कई बार में कुल अब तक 99 हजार रूपये निकाल लिए गए है। जब की खाते धारक का एटीम उसके पास रहता था। उसके बाद भी खाते से कभी 3 हजार तो कभी 4 हजार कर के कई बार में ...