लखनऊ, जनवरी 20 -- शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मित्र शिवा के द्वारा करोड़ों की ठगी के मामले में ग्राहकों का आक्रोश मंगलवार को फूट गया। बड़ी संख्या में बैंक पहुंचे ग्राहकों ने बैंक अफसरों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्हें भ्रष्टाचारी कहकर जमकर हंगमा और नारेबाजी कर ठगी की रकम वापसी की मांग की। बवाल बढ़ता देख शाखा प्रबंधक ने उन्हें समझा कर शांत कराने का प्रयास किया। दोपहर शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती को हटा दिया गया। मंगलवार को पीड़ित रंजन राजपूत, अमिता, राजकुमार वर्मा समेत करीब 25-30 लोग सुबह बैंक पहुंच गए। बैंक अधिकारियों पर ठगी में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। खाताधारकों ने सवाल उठाया जब बैंक ही सुरक्षित नहीं हैं तो गरीब और व्यपारी अपनी कमाई कहां रखें? उन्होंने दोषी ब...