नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 दिसम्बर को जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। इस चार दिनों के दौरे को भारत के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है जहां इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर चर्चा होगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में समझौतों और समझौता ज्ञापनाें पर हस्ताक्षर किए जाने की भी संभावना है। विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ.नीना मल्होत्रा और सचिव अरूण कुमार चटर्जी ने शुक्रवार को एक विशेष ब्रीफिंग में तीनों देशों की यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि ओमान से भारत को वायु सेना के जगुआर विमानों के लिए कलपुर्जो की आपूर्ति शीघ्र होने की संभावना है। उन्होंने य...