अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। खाटू श्याम मंदिर मथुरा रोड पर राधा अष्टमी पर राधा जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। राधा रानी के जन्मदिन को भक्तों ने नाच व गाकर मनाया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। संकीर्तन शाम 5 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चला। साथ ही मंदिर में आए भक्तों के लिए कढ़ी चावल की प्रसाद के रूप में व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पुनीत गुप्ता, विकास वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, प्रदीप बेचैन, हर्ष अग्रवाल, शोभित कौशिक, सत्येंद्र गुप्ता, पं. आशीष गोस्वामी, राजन मिश्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...