आगरा, दिसम्बर 24 -- बरसती गुलाब की पंखुड़ियों ने श्याम बाबा के दरबार को छुआ तो इस दृश्य को देखकर खाटू धाम में उपस्थित हर भक्त धन्य हो उठा। श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट आगरा के पावन सानिध्य में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय "चलो खाटू धाम" भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को खाटू धाम, सीकर राजस्थान में आस्था, भक्ति का दृश्य देखने को मिला। दूसरे दिन के आयोजनों ने श्याम प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट आगरा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा की कृपा से यह आयोजन हर वर्ष निरंतर भव्य रूप ले रहा है और देशभर से हजारों श्रद्धालु इसमें सहभागिता कर बाबा के चरणों में अपनी आस्था अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा श्रद्धा...