विकासनगर, जनवरी 14 -- हरबर्टपुर रोड पर बन रहे श्री खाटू श्याम धाम का निर्माण अब पूरा होने के कगार पर है। मंदिर के शिखर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह 10:15 बजे के शुभ मुहूर्त में, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन किया गया। तीन दिन बाद मंदिर के शिखर पर कलश और ध्वज दंड स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही, श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। धाम के संस्थापक सुधीर महावर गुड्डू बताया कि शिखर का निर्माण पूरा हो चुका है और विधिपूर्वक कलश पूजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...