मैनपुरी, जनवरी 19 -- नगर के सती मंदिर स्थित मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को खाटू श्याम क्रिकेट क्लब और ऋषभ गुप्ता क्रिकेट क्लब किशनी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। लगातार खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाने के लिए आसपास क्षेत्रों से युवाओं की भीड़ पहुंच रही है। पहले मैच में ऋषभ गुप्ता क्रिकेट क्लब किशनी ने जगतपुरा क्रिकेट क्लब को हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया। निर्धारित 12 ओवर में किशनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले जगतपुरा को बल्लेबाजी दी। जगतपुरा की पूरी टीम 34 रनों पर ऑलआउट ओ गई। जवाब में खेलने उतरी किशनी की टीम ने मात्र छह ओवर में बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ दि मैच ऋतिक रहे। अंपायर की भूमिका फाद खान व चंदू शंखवार ने निभाई। मैच का शुभारंभ समाजसेवी पंकज चौहान ने फीता काटकर व खिलाड़ियों...