मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ गढ रोड पर राधा गोविंद मंडप में शनिवार को श्याम परिवार के तत्वावधान में एक शाम श्याम के नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। भजन सुनकर देर रात तक श्रद्धालु नाचते-गाते रहे। श्याम परिवार ने सभी का स्वागत और सम्मान किया। फरीदाबाद से आए भजन गायक अंकित अंश ने खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करते हुए जो मुझ पर बीती है, गिरते को क्या गिरना नहीं है काम तेरा भजन सुन श्रद्धालु नाचने गाले लगे। भजन गायक अंकित वशिष्ठ ने ये साथी हमारा कौन बनेगा तुन ना सुनोगे कौन सुनेगा और दिल दार कन्हैया ने मुझको अपनाया है भजन सुनाया। भजन गायिका तनु ने ये कृपा नहीं तो क्या है भजन का गुणगान किया। अभिषेक बंसल, मयंक बत्रा, स्पर्श बंसल, सक्षम, तनिष्क का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...