साहिबगंज, नवम्बर 2 -- साहिबगंज। श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से देवउठनी एकादशी व खाटूवाले श्याम बाबा का अवतरण दिवस शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। मौके पर कई अनुष्ठान हुए। शहर के चौक बाजार स्थित रामनाथ ठाकुरबाड़ी के पास से सुबह भव्य निशान शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण कराया गया। बारिश के बावजूद निशान यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए। निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज की महिला-पुरूषों के अलावा काफी संख्या में दूसरे समाज के लोग भी शामिल थे। नगर भ्रमण के बाद निशान यात्रा स्थानीय पुरूषोत्तम गली स्थित श्री श्याम मंदिर जाकर संपन्न हुआ। श्री खाटू श्याम मंदिर में पुरोहित सोनू पांडेय ने विधिवत रूप से विशेष पूजन कराने के बाद ज्योत जागृत किया। मौके पर सवामणी प्रसाद व छप्पन भोग भी चढ़ाया गया। उधर, देर शाम को श्री श्याम मंदिर में भजन कीर्तन ...