रामपुर, जून 6 -- श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गुरुवार को धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों ने मन मोह लिया। शहर के कई इलाकों से होकर निकली शोभा यात्रा में श्याम बाबा की भक्ति में भक्त सराबोर हो गए। पुष्प वर्षा के बीच भक्तों ने नृत्य करते हुए बाबा के जयकारे लगाए। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया। समस्त श्री श्याम भक्त परिवार की ओर से 10 जून को आदर्श रामलीला मैदान सिविल लाइंस में 25 वां भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मनाया जाएगा। श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव में फतेहाबाद से परविंदर पलक, मध्यप्रदेश से अधिष्ठा-अनुष्का और हेमंत ब्रजवासी श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।आठ जून को दिल्ली के रसराज जी महाराज हनुमंत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को श्री खाटू श्याम बाब...