मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री अनिल तायल के नेतृत्व में रोडवेज के एआरएम से मिलकर तीर्थस्थलों पर रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने एआरएम को ज्ञापन सौंपकर वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा धाम के लिए एक जोड़ी बस का संचालन करना तथा सिद्धबली कोटद्वार व खाटू श्याम के लिए बस का संचालन किए जाने की मांग की। रोडवेज के एआरएम ने उनकी मांग मानते हुए खाटूश्याम के लिए एक बस मंगलवार शाम 4 बजे से प्रारम्भ कर दी। खाटूश्याम के लिए बस प्रारम्भ होने पर संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने एआरएम को बधाई दी। ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल, संजय मित्तल, दिनेश मित्तल, विश्वदीप गोयल, राहुल गोयल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...