आगरा, दिसम्बर 14 -- उल्लास से चमकते चेहरे, इंद्रधनुषी रोशनी, बैंड दस्तों के मधुर स्वरों में झूमते-नाचते हजारों लोग। सजी-धजी बग्घियों पर विराजे नव युगल। यह दिव्य अवसर था श्री श्याम लाडला सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक लाड़ली बहना विवाह समारोह में बरातों का। नाचते-गाते लोगों ने उमंग और उल्लास का ऐसा रंग जमाया कि राहगीर भी नवयुगलों को दुआएं देते थिरक उठे। संजय प्लेस स्थित आजाद पेट्रोल पम्प से रवाना हुई बरात एमडी जैन मैदान में पहुंची। सभी ने द्वार पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर बरात का स्वागत किया। अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम नव युगलों ने शेष नाग के शृंगार में सजे खाटू नरेश का आशीर्वाद लिया। सातों वर वधुओं ने एक साथ अपने प्रियतम के गले में गुलाब की माला पहनाई। वैदिक रीति रिवाज़ से विवाह की रस्में पूरी कराई गईं। उपहार में समिति ...