विकासनगर, जनवरी 20 -- ग्राम पंचायत खाटवा से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रीतम सिंह के देहरादून आवास में भेंट की। इस दौरान उन्होंने टीएसपी मद से ग्राम पंचायत खाटवा मोटर मार्ग से बनियाना मोटर मार्ग को जोड़ने के लिए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोल्हा के पूर्व प्रधान प्रदीप चौहान के नेतृत्व में आन्तीराम, खजान, आलम सिंह, नारायण सिंह व बलबीर वर्मा ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान चमन सिंह , रणबीर व ओमप्रकाश की मौजूदगी में ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत कोल्हा से बोहा डांडा तक पांच किमी मोटर मार्ग के निर्माण हेतु अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दु...