प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 6 -- सांगीपुर। क्षेत्र के सरूआ गांव में जर्जर सड़क की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारायनगंज तिराहा से बसुआपुर संपर्क मार्ग के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने को लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क का पुनः निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क खराब होने को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आक्रोशित गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो वह जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस मौके पर राजाराम वर्मा, मोहन लाल, विकास वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, राजेन्द्र पाल, रामकिशुन, प्रहलाद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...