हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- - कहा, तीन साल से टूटी सड़क का नहीं निकल सका हल विरोध जताया : फोटो : हल्द्वानी में सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू व अन्य। हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊँ मंडल की खस्ताहाल सड़कों को लेकर लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। सोमवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आयुक्त कुमाऊँ मंडल के कैंप कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। पनेरू ने कहा कि भीमताल, पदमपुरी धामाचुली, भवाली, अल्मोड़ा क्वारब, रामनगर, सल्ट, काठगोदाम, हैड़ाखान और सिमलिया बैंड सहित क्षेत्र की अधिकतर सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैंड मार्ग पर तीन किलोमीटर के पास सड़क लंबे समय से टूटी है, जिस पर अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक समाधा...