गाजीपुर, जुलाई 16 -- भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर पंचायत में शहीद पार्क से अनूसूचित बस्ती को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग की दुर्दशा से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग होने के बावजूद यह सड़क दलित बस्ती होते हुए सत्तर, पचासी, धर्मपुरा, फिरोजपुर आदि गांवों को जोड़ती है। बस्ती निवासी रवींद्रनाथ, भोला राम, शिवजतन राम, सुशीला देवी आदि ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बने पुलिया का अप्रोच धंस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती के समीप लगभग दस फुट व्यास में यह सड़क धंस गई है। जिसके चलते आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर बार बार अवगत कराने के बावजूद इस मुख्य मार्ग के मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। ज...