दिल्ली, सितम्बर 9 -- दिल्ली में इस बार आई बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी। यमुना के उफान के चलते किनारे बसे लोगों को अपने घर छोड़ तंबू में रहना पड़ा,बच्चों की किताबें और स्कूल के सामान खराब हुए तो बाकी लोगों के जरूरी कागजात, जब हालात सामान्य होने पर लौटे तो गाद, कीचड़ और तहत-नहस हुई गृहस्थी से उनका सामना हुआ। अब बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार से 4 मांगें की हैं। नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने दिल्ली सरकार पर राहत शिवरों की खस्ताहाल व्यवस्था पर अटैक किया तो वहीं मदद की भी गुहार लगाई है। आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी सरकार ने राहत शिविरों में पानी, बिजली, साफ-सफाई और खाने की कोई व्यवस्था नहीं की है। प्रभावित परिवार बहुत दुखी हैं, उनका बहुत नुकसान हुआ है। सरकार अप...