रांची, जुलाई 9 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी के गुलजारबाग सांई नगर में श्री सांई मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को यानी आज सांई महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए समिति की ओर से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खलारी- कोयलांचल की पावन धरती में सुख-शांति बनी रहे इसके लिए साई भक्त सह जन सहयोग से श्री साई महोत्सव का आयोजन किया गया है। बताया कि महोत्सव के दौरान गुरुवार प्रातः 09 बजे से साढ़े 10 बजे तक पूजन होगा, जिसके पश्चात 12 बजे से 02 बजे तक पालकी यात्रा सांई दरबार से डीएसपी कार्यालय, बैंक चौक, केडी मार्केट, जानकी रमण मंदिर, नेहरू स्टेडियम, एफ टाईप होते हुए पुनः सांई नगर सांई दरबार तक वापस आएगी। उसके बाद सांई भगतों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति ने इस कार्यक्रम में सभी कोयलांचल व...