रांची, जुलाई 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल की ओर से खलारी गुलजारबाग में जनसंघ के संस्थापक डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष सिन्नी सामड ने की। इस अवसर पर डा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि डा मुखर्जी ने 'एक देश, एक निशान, एक विधान के ध्येय को लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका विचार और बलिदान सदैव हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। सिन्नी समाड ने कहा कि एक देश, एक विधान के लिए डा मुखर्जी का बलिदान अमर रहेगा। रामसूरत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने डा मुखर्जी के सपनो...