रांची, जून 10 -- खलारी, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में जारी आउटसोर्स मेनुअल 2025 के खिलाफ राज्यभर में चल रहे तेज विरोध को गति देते हुए खलारी प्रखंड के आउटसोर्स कर्मियों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और अपना विरोध दर्ज किया। झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध कर रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को भी विरोध जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार से तत्काल संशोधन की मांग की है। उनकी प्रमुख मांगों में 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा और संविदा कर्मियों के समतुल्य वेतन शामिल हैं। आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि नई नियमावली में पहले से कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की अनदेखी की गई है। कर्मचारियों ने 9 से 11 जून तक काला बिल्ला लगाकर कार्...