रांची, जून 11 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी बैंक चौक के पास प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निर्माण कार्य को बुधवार को स्थानीय मुस्लिम समुदाय के विरोध के चलते रोक दिया गया। यह विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही मोहर्रम मेला स्थल पर कार्य होने की जानकारी मिलते ही 39 अंजुमन के सदस्य मौके पर पहुंचकर कार्य बंद करवा दिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि जिस भूमि पर अस्पताल बनाया जा रहा है, वह ऐतिहासिक मोहर्रम मेला स्थल है, जहां 1937 से लगातार मोहर्रम मेला लगता आ रहा है। यदि अस्पताल यहां बनता है, तो यह परंपरागत मेला स्थल समाप्त हो जाएगा और वर्षों की सांस्कृतिक विरासत नष्ट हो जाएगी। स्थानीय प्रतिनिधियों ने जताई आपत्ति: मौके पर मौजूद पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने स्पष्ट रूप से...