रांची, जुलाई 16 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी बैंक चौक क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर दिए गए नोटिस के जवाब में बुधवार को अंचल कार्यालय में 10 लोगों ने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। ज्ञात हो कि करीब 15 दिन पूर्व खलारी अंचल कार्यालय द्वारा 11 अतिक्रमणकारियों पर वाद खोलते हुए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब के लिए 16 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी। अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने जानकारी दी कि निर्धारित तिथि पर 11 में से 10 लोग उपस्थित हुए और उन्होंने अंचल कार्यालय में जवाब दाखिल किया, जबकि एक व्यक्ति अनुपस्थित रहा। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि दाखिल किए गए जवाब नियमानुसार सही नहीं पाए जाते हैं, तो दोबारा नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी यदि सुधार नहीं किया गया, तो अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अंबष्ट ने बताया कि अतिक्रमण हटाने ...