रांची, अक्टूबर 3 -- खलारी, प्रतिनिधि। विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार शाम खलारी केडी स्थित नेहरू स्टेडियम और करकट्टा मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। नेहरू स्टेडियम में झारखंड यूथ क्लब के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण दहन का साक्षी बने। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने रावण के विशाल पुतले को अग्नि प्रदान की। मौके पर कांग्रेस मजदूर सेल के नेता राजन सिंह राजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रावण दहन के दौरान जबरदस्त आतिशबाजी की गई, जिसका भरपूर आनंद वहां मौजूद महिलाओं, पुरुषों, बच्चों समेत हजारों ग्रामीणों ने लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका ...