अयोध्या, अक्टूबर 11 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा 11 दिवसीय रामलीला मंचन में गुरुवार की रात कलाकारों द्वारा खर-दूषण वध एवं सीता हरण की लीला का भावपूर्ण मंचन किया। रामलीला मंचन में 14 वर्ष वनवास यात्रा के दौरान भगवान राम-लक्ष्मण और सीता चित्रकूट से पंचवटी प्रस्थान करते हैं। अत्रि मुनि के आश्रम में माता अनसूया सीता को पतिव्रता नारी से संबंधित उपदेश देती हैं। दंडक वन में कुटी बनाकर रहने के दौरान शूर्पनखा सीता को भयभीत करती है जिसे लक्ष्मण दंड देते हैं। खर-दूषण अपनी बहन शूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए राम-लक्ष्मण से युद्ध करने आते हैं तथा राम और लक्ष्मण से युद्ध में मारे जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...