चम्पावत, सितम्बर 9 -- टनकपुर ग्राम पंचायत कालीगूंठ के ग्रामीणों ने खर्राटाक गांव को टनकपुर-जौलजीबी सड़क से जोड़ने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पंकज तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्णागिरि धाम की कालीगूंठ‌ ग्राम सभा आजादी के दशक बीतने के बावजूद कोटकेंद्री से खर्राटाक-कोलीकुलाड़ी सड़क से वंचित है। जिस कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के सामान के लिए आठ से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर डोली के सहारे बड़ी मुश्किल का सामना करते हुए सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। मां पूर्णागिरि का मेला इसी क्षेत्र में लगता है एक ही रोड होने के कारण दर्शनार्थियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि प्रस्तावित रोड बनती है तो पूर्णागिरि मेले को द...