गढ़वा, सितम्बर 6 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खरौंधी प्रखंड के मझिगांवा सहित खरौंधी, चंदनी,करिवाडीह,अंधरी गांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस निकाला गया।वही प्रखंड स्तर पर चंदनी कर्बला से सुरु होकर खरौंधी कर्बला पर समाप्त हुआ। उक्त मौके पर मुस्लिम समुदाय सहित अन्य धर्मों के लोगों ने जुलूस शामिल होकर और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। मझिगांवा पंचायत के मुखिया पति सतीश भुइयां ने कहा की हजरत मोहम्मद साहब का जीवन प्रेम, शांति और इंसानियत का संदेश देता है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखना चाहिए। पैगंबर मोहम्मद साहब सामाजिक सौहार्द और इंसानियत का संदेश दिए हैं उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उनके जीवन से हमें आपसी भाईचारे सच्चाई और ईमानदारी की प...