हाजीपुर, दिसम्बर 30 -- खरीफ विपणन वर्ष 2025-26: वैशाली में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया शुरू, बिदूपुर के चकसिकन्दर पैक्स में आयोजित हुआ कैम्प जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया उद्घाटन, किसानों से संवाद कर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन बिदुपुर (वैशाली)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वैशाली जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए बिदूपुर प्रखंड अंतर्गत चकसिकन्दर पैक्स परिसर में धान अधिप्राप्ति कैम्प का आयोजन किया। कैम्प का उद्घाटन जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह, वैशाली जिला सहकारिता बैंक अध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी की उपस्थिति में तीन किसानों से धान की अधिप्राप्ति की गई। खरीदे गए धान की रसीद जिलाधिकारी ने स्वयं किसानों को प्रदान की, जिससे किसानों में विश्व...