हाजीपुर, मई 27 -- पेज चार पर फ्लायर... हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित तिथि के अनुसार हाजीपुर प्रखंड, भगवानपुर एवं राघोपुर प्रखंड में आयोजित किया गया। हाजीपुर प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। आत्मा के उप परियोजना निदेशक सियाराम साहू एवं 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने खरीफ महाभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए मोटे अनाज की खेती करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के लिए धान, अरहर, हाईब्रीड धान और शंकर मक्का समेत अन्य फसलों की खेती के लिए विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने शारदीय ...