बक्सर, मई 29 -- चौगाईं, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत शारदीय खरीफ़ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद रजक एवं संचालन प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शशि भूषण यादव ने किया। समारोह में आए मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी, बीडीओ, थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड प्रमुख को अंगवस्त्र और पुष्प व माला से प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड पदाधिकारी ने खरीफ फसल के बारे में जानकारी दी। साथ ही, धान, मक्का, अरहर के बीज़ वितरण प्रणाली एवं अनुदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, कृषि यंत्र, फार्मर कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1500 लोग जागरूक होकर लाभान्वित हो चुके हैं। इस मौके पर...