सासाराम, मई 27 -- दिनारा, एक संवाददाता। ई-किसान भवन में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के सौजन्य से खरीफ (शारदीय) फसल प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी रामकुमार, कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. रवीन्द्र कुमार जलज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार मणि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में किसानों को कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने, लागत को कम करने व विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं हरित चादर योजना के तहत अनुदानित दर पर ढैचा व धान बीज ...