संतकबीरनगर, सितम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खरीफ फसल के दौरान खाद की कालाबाजारी जोरों पर थी तो विभागीय कार्रवाईयां भी खूब हुईं। हेराफेरी करने वालों पर नकेल भी खूब कसी गई। दो माह के दौरान चार सौ से अधिक दुकानों पर छापेमारी की गई। एक पर एफआईआर और चार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उर्वरकों को 60 नमूने सील किए गए। स्टक बोर्ड पर रेट अंकित नहीं करने पर 30 से अधिक दुकानों को चेतावनी जारी की गई है। धान की रोपाई का समय शुरू होने के बाद से ही डीएपी व यूरिया की डिमांड बढ़ती गई। किसान धान की रोपाई जैसे जैसे करता गया। वैसे वैसे डीएपी के साथ साथ यूरिया की डिमांड बढ़ती गई। जिस अनुरूप यूरिया की जरूरत महसूस होती रही उस अनुरूप खाद मुहैया नहीं हो पाया। खाद की उपलब्धता में दुकानदार भी हेराफेरी करते रहे। चार दुकानदारों का लाइ...