भागलपुर, नवम्बर 24 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रविवार को खरीफ फसल की कटाई पूरी होने के बाद नवान्न पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही ग्रामीण स्नानादि से निवृत्त होकर नए अन्न से ''स्वाहा'' शब्द का उच्चारण करते हुए यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुतियां देते दिखाई दिए। किसानों ने नई उपज अन्न देवता को अर्पित कर खुशहाली, सुख-समृद्धि और बेहतर पैदावार की कामना की। पर्व के दिन दही-चूड़ा, गुड़, केला, मूली, मिठाई और मौसमी सब्जियों का सेवन करने की परंपरा भी निभाई गई। महिलाओं ने घरों में विशेष पूजा-अर्चना की और नए धान से बने व्यंजन तैयार कर परिवार और पड़ोस में बांटे। कई जगह बच्चों और युवाओं ने छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...