विकासनगर, अक्टूबर 27 -- छठ की खरीदारी के लिए सोमवार सुबह से ही पछुवादून के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। विकासनगर और सेलाकुई के मुख्य बाजारों में वाहन जाम में फंसते रहे। दोपहर तक कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गई। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को जमकर पसीना बहाना पड़ा। छठ पर्व के लिए कृषि उत्पादन मंडी परिषद में सुबह से हिमाचल प्रदेश, जौनसार बावर, उत्तरकाशी से वाहनों में फल, सब्जी बड़ी मात्रा में आई। खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ और मुख्य बाजार में एनएच पर ही फल-सब्जी की ठेलियां लगने के कारण बाजार में जाम की स्थिति रही। दोपहर से गंगभेवा बावड़ी जाने के लिए लोगों का ई रिक्शा में आना शुरू हो गया था, इससे यातायात स्थिति और बिगड़ गई। शहर के डाकपत्थर तिराहा, अस्पताल चौक, पहाड़ी गली चौक और बाबूगढ़ चुंगी पर दोपहर से जाम लगना शुरू हो गया। यही...