नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS अब सिर्फ महंगी कारों तक सीमित नहीं रहा। बता दें कि साल 2025 में कई किफायती कारें भी Level-2 ADAS जैसे हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही हैं जो ड्राइविंग को ज्यादा सेफ बनाते हैं। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, भारत में 10 से 15 लाख रुपये के बजट वाले सेगमेंट में अब ऐसे कई मॉडल उपलब्ध हैं जो ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल तक ऑफर कर रहे हैं। यहां जानिए उन टॉप-5 सबसे किफायती कारों के बारे में जो Level-2 ADAS के साथ आती हैं।होंडा अमेज इस लिस्ट की सबसे किफायती ADAS वाली कार होंडा अमेज है। इसके टॉप मॉडल ZX (1.2-लीटर पेट्रोल) में Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist और Automatic Emergency Braking जैसे बड़े सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ध्या...