दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में एंटी रेबीज वैक्सीन (एवीएस) और एंटी रेबीज सीरम (एआरएस) उपलब्ध नहीं रहने से कुत्ते और बंदरों के शिकार होकर इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। गत रविवार को कुत्ते के हमले से गंभीर रूप से जख्मी बालक को लेकर इलाज के लिए उसके परिजन पहुंचे थे। आवारा कुत्ते ने बच्चे का मुंह ही नोच लिया था। चिकित्सकों ने एंटी रेबीज सीरम और एंटी रेबीज वैक्सीन प्रेस्क्राइब किया था। बच्चे के पिता जमालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी देव नारायण यादव ने बताया कि इमर्जेंसी विभाग में उपलब्ध नहीं कराए जाने पर बाजार से वे 1100 रुपए में सीरम और वैक्सीन लेकर आए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे आशीष को गहरा जख्म है। काफी आग्रह करने के बाद भी उसे एडमिट नहीं किया जा रहा है। दवा और मलहम-पट्टी करके घर ले जाने ...