नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की टस्कनी (इटली) में हुई शाही शादी को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। मशहूर वेडिंग फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने बताया कि इस आखिरी मिनट पर अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई थी। मंडप भीग गया था। ऐसे में उसी रात दूसरी जगह मंडप शिफ्ट करना पड़ा था। वेडिंग प्लानर ने रातभर जागकर नए मंडप को सजाया था और शादी की तैयारियों को संभाला था। विशाल पंजाबी ने अधुनिका सिंह को दिए इंटरव्यू में बताया कि वेन्यू पर पहुंचने तक उन्हें नहीं पाता था कि वह किसी शादी शूट करने आए हैं। विराट और अनुष्का ने अपने वेडिंग टीम पर भरोसा किया था और उसे प्राइवेट रखा था। शादी में सिर्फ 40-50 लोग ही शामिल हुए थे, जिनमें कपल के माता-पिता, करीबी दोस्त और कुछ चुनिंदा लोग थे। विशाल पंजाबी और वेडिंग प्लानर देविका नरायण...